¡Sorpréndeme!

Mumbai Breaking: अंधेरी में Crystal Tower में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर हुईं खाक | ABP News

2025-04-15 8 Dailymotion

मुंबई के अंधेरी में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे के पास स्थित क्रिस्टल टावर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर मौके पर खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। #mumbaifire #crystaltower #andherieast #westernexpresshighway #firebrigade #emergencyresponse #mumbainews #fireaccident #trafficalert